लोकसभा चुनाव : दिग्विजय सिंह 20 अप्रैल को भरेंगे नामांकन
मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 20 अप्रैल को नामांकन भरेंगे

भोपाल । मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 20 अप्रैल को नामांकन भरेंगे। सिंह ने नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं से शक्ति प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने अनुसार, 20 अप्रैल को वह शांतिपूर्वक तरीके से नामांकन भरेंगे, इस मौके पर रैली भी नहीं निकाली जाएगी। सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, वे उस दिन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए किसी भी तरह के समूह में एकत्रित न हों बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करें।
सिंह ने कहा है कि, भोपाल में जीत कार्यकर्ताओं के सतही व अथक प्रयासों से ही संभव हो पाएगी। लिहाजा कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह के शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है। कार्यकर्ता मंडलम, सेक्टर और बूथ में मुस्तैद रहें, जिससे जीत निश्चित ही होगी।


