लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के 32 और उम्मीदवारों के नाम घोषित
उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर फतेहपुर सीकरी सीट से चुनावी मैदान में

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 32 और उम्मीदवारों की शुक्रवार देर रात घोषणा कर दी जबकि दो सीटों पर पहले घोषित प्रत्याशियों को बदल दिया।
इसके साथ ही कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 54 उम्मीदवारों की भी घोषणा की है।
पार्टी ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर को पहले मुरादाबाद सीट से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन अब उन्हें फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट से भी अपना उम्मीदवार बदला है, वहां से इंदिरा भाटी के स्थान पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ हुए समझौते के तहत श्रीनगर सीट उसके लिए छोड़ी है। इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे।


