लोकसभा चुनाव: अमित शाह का सियासी संग्राम,अहमदाबाद में रोड शो
भाजपा अध्यक्ष तथा गांधीनगर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी अमित शाह ने आज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर दिन भर अपने निर्वाचन क्षेत्र में चलने वाले प्रचार अभियान के तहत सुबह भव्य रोड शो की शुरूआत

अहमदाबाद । भाजपा अध्यक्ष तथा गांधीनगर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी अमित शाह ने आज पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर दिन भर अपने निर्वाचन क्षेत्र में चलने वाले प्रचार अभियान के तहत सुबह भव्य रोड शो की शुरूआत की।
LIVE: Shri @AmitShah's Jan Samapark Abhiyan in Ahmedabad, Gujarat. https://t.co/e1bCaoPguM
— BJP (@BJP4India) April 6, 2019
दिन भर दो चरणों में चलने वाले इस रोड शो के तहत गांधीनगर लोकसभा की कुल सात में से तीन विधानसभा क्षेत्रों वेजलपुर, साबरमती और घाटलोडिया के इलाकों (अहमदाबाद शहर में आने वाले) को शामिल किया गया है। इन सात में से इन तीन समेत पांच पर इस समय भाजपा का ही कब्जा है। बाकी दो पर कांग्रेस का कब्जा है जिनमें से एक गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट के विधायक सी जे चावड़ा ही शाह के खिलाफ कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।
Pictures from BJP National President Shri @AmitShah's Jan Sampark Abhiyan in Ahmedabad, Gujarat. Watch at https://t.co/gkPg69c7sL #IndiaWantsModiAgain pic.twitter.com/LtzyXDiRJj
— BJP (@BJP4India) April 6, 2019
शाह ने सुबह वेजलपुर से रोड शो शुरू किया जो देर दोपहर तक वस्त्रापुर क्षेत्र के हवेली मंदिर पर समाप्त होगा। केसरिया पगड़ी और पार्टी का अंगवस्त्र पहने शाह एक खुले वाहन पर खड़े होकर सड़क के दोनो तरफ खड़े लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का हाथ हिला कर अभिवादन करते रहे। उनके वाहन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी और स्थानीय विधायक भी सवार थे। उनके रोड शो में दो पहिया वाहन भी शामिल हैं।
रोड शो का दूसरा चरण राणिप से शुरू होकर देवभूमि रोड पर देर शाम समाप्त होना है। इसके बाद वह बोपल क्षेत्र में बैठकें कर मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे।
शाह ने गत 30 मार्च को अहमदाबाद में राजग के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एक बड़ी रैली और रोड शो करने के बाद नामांकन किया था। गांधीनगर समेत गुजरात की सभी 26 सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होंगे। गांधीनगर सीट पर श्री लालकृष्ण आडवाणी पिछली बार जीते थे और कुल मिला कर छह बार सांसद रह चुके हैं। इस सीट पर एक बार स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी जीत चुके हैं। ज्ञातव्य है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी आज पार्टी के प्रचार के लिए वडोदरा अौर आणंद में दो कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने इस गृह राज्य के जूनागढ़ और तापी जिले के सोनगढ़ में 10 अप्रैल को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
गुजरात के लिए भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में श्री मोदी, श्री शाह, श्रीमती सीतारमण के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिह, नितीन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, उमा भारती, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस, उप्र के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ, मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहाण, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे सिंधिया के अलावा अभिनेत्री सह सांसद हेमामालिनी तथा श्री मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म के हीरो विवेक आबेरॉय का नाम शामिल है।


