लोकसभा चुनाव 2019 :अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा
सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव के अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया

नयी दिल्ली। सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव के अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम गया लेकिन चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल की नौ सीटों के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगाये जाने के कारण कल ही प्रचार समाप्त हो गया था। रविवार को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जुड़े इस चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने जमकर पसीना बहाया। मिर्जापुर में गठबंधन की संयुक्त रैली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से वोट की अपील की वहीं महराजगंज में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने में जनता का सहयोग मांगा। कुशीनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी पार्टी को किसान और गरीबों का सच्चा हमदर्द बताया।
चुनाव के अंतिम चरण में श्री मोदी वाराणसी से चुनाव मैदान में है जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और गठबंधन की समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी शालिनी यादव से है जबकि गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म अभिनेता रविकिशन की जीत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जुड़ी है।
अंतिम चरण में दो करोड़ 32 लाख मतदाता कुल 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी वाराणसी क्षेत्र से और सबसे कम बांसगांव में चार प्रत्याशी हैं।
इन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो करोड़ 32 लाख मतदाता हैं, जिनमें एक करोड़ 26 लाख पुरूष और एक करोड़ छह लाख महिला मतदाता है जबकि 1416 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। सातवें चरण में 18 से 19 वर्ष के दो लाख 19 हजार 473 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि 80 वर्ष से अधिक के 3,77,515 मतदाता हैं।
इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 13,979 मतदान केन्द्र तथा 25,874 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। चुनाव आयोग ने मतदान निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्र के लिये रवाना होनी शुरू हो गयी हैं।


