Top
Begin typing your search above and press return to search.

लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी में 6 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत 13 लोकसभा सीटों पर 6 बजे तक 54.16 प्रतिशत मतदान हुआ

लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी में 6 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान
X

लखनउ। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत 13 लोकसभा सीटों पर 6 बजे तक 54.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लम्बी-लम्बी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक शाहजहांपुर में 11.12 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 11.70, हरदोई में 9.30, मिश्रिख में 8.70, उन्नाव में 10.67, फरुखाबाद में 11.43, इटावा में 7.85, कन्नौज में 8.48, कानपुर में 8.10, अकबरपुर में 8.40, जालौन में 7.80, झांसी में 10.20 व हमीरपुर में 10.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

इस बीच कई जगह ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान में विलंब से हुआ है। कानपुर, कन्नौज, झांसी, उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर और फरुखाबाद में ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली है।

इत्रनगरी कन्नौज में मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने से कई केंद्रों पर मतदान रुक गया है। कन्नौज लोकसभा के छिबरामऊ विधानसभा में नौ बूथ, बिधूना विधानसभा में पांच बूथ, सदर विधानसभा में दो और तिर्वा विधानसभा में एक बूथ पर ईवीएम खराब हो गई है, जिससे मतदान करीब आधे घंटा से बाधित है। कन्नौज में बूथ संख्या 444 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रुका गया है।

वहीं, हरदोई में ईवीएम में दिक्कत के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ। मिश्रिख की मल्लावां विधानसभा के माधौगंज कन्या माध्यमिक विधालय में बूथ संख्या 103 की मशीन खराब होने के कारण मतदान 27 मिनट देरी से शुरू हुआ।

चौथे चरण में प्रदेश में कई दिग्गज राजनीतिक दिग्गजों की साख दांव पर है। इनमें कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज व कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन, कन्नौज से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव, फरुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, धौरहरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और इटावा से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया चुनाव मैदान में हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it