लोकसभा चुनाव : बिहार में अबतक 15 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
बिहार में 11 अप्रैल को प्रथम और 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए हो रहे लोकसभा के चुनाव में अब तक 15 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है

पटना। बिहार में 11 अप्रैल को प्रथम और 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए हो रहे लोकसभा के चुनाव में अब तक 15 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि प्रथम चरण के औरंगाबाद एवं गया लोकसभा क्षेत्र के लिए 11 तथा नवादा के लिए दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। इनमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विष्णुदेव यादव शामिल हैं।
इससे पूर्व कल औरंगाबाद से चार तथा नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए एक प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया था। नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए आज भी किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया है।
श्री सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के लिए कटिहार से दो तथा बांका लोकसभा क्षेत्र से बसपा के रफीक आलम ने पर्चा दाखिल किया है। इससे पूर्व कल इस चरण के लिए पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के निवर्तमान सांसद संतोष कुमार कुशवाहा समेत दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के लिए 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा एवं जमुई (सुरक्षित) में तथा दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे।


