मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया, ये भारत की बढ़ती ताकत का असर: पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश के भदोही में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के भदोही में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने सऊदी अरब में बंद भारतीय कैदियों को रिहा करवाया । मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया । पाकिस्तान अब तक उसे दावत खिला रहा था अब उसका क्या हाल होगा। पाकिस्तान को अजहर पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ये भारत की बढ़ती ताकत का असर है, लेकिन मैं इस महामिलावट का क्या करूं जो भारत की कामयाबी को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया।हर चीज को चुनाव के चश्में से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है ।
2-3 दिन पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने भारत में सैंकड़ों लोगों की जान लेने वाले गुनहगार आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया।
— BJP (@BJP4India) May 5, 2019
ये भारत की बढ़ती ताकत का ही तो असर है: पीएम @narendramodi #HarGharModiKeSaath pic.twitter.com/DJAiZstkuj
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में अगर कोई आतंकी हमला होता है तो आपको दुःख होता है. हमला कश्मीर में हो मगर दुःख भदोही को होता है, हमला कश्मीर में हो लेकिन दिल कन्याकुमारी का रोता है । लेकिन जब उसके जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक होता है तो आपको गर्व होता है ।
महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया।
— BJP (@BJP4India) May 5, 2019
हर चीज को चुनाव के चश्में से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है: पीएम #HarGharModiKeSaath
सपा -बसपा और कांग्रेस ने हमेशा लोगों को आपस में जात-पात और पंथ के नाम पर भिड़ाकर सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है।
— BJP (@BJP4India) May 5, 2019
इन पार्टियों के बड़े नेताओं की कुछ दशक पहले तक क्या हालत थी और आज वो कैसी आलिशान जिंदगी जी रहे हैं ये भी देखते रहिये: पीएम मोदी #HarGharModiKeSaath pic.twitter.com/WNVNOGwNIB


