बीजेपी में शामिल हुए गौतम गंभीर
भाजपा सूत्रों के अनुसार गंभीर के पार्टी में शामिल होने से दिल्ली में उसकी स्थिति और मजबूत हो सकती है

नयी दिल्ली । जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए है।
गंभीर ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और उनके पार्टी में शामिल होने की बीजेपी के केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की
Former Cricketer @GautamGambhir joins BJP in the presence of Union Ministers Shri @arunjaitley and Shri @rsprasad. pic.twitter.com/sDJOnSOLza
— BJP (@BJP4India) March 22, 2019
Delighted that @GautamGambhir who brought glory for India in the field of cricket has joined @BJP4India and has committed to actively serve the country from this platform, under the leadership of PM @narendramodi & BJP President @AmitShah
— Chowkidar Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) March 22, 2019
Welcome to BJP Gautam! pic.twitter.com/YbflSWnF2J
सदस्यता लेने के बाद गौतम गंभीर बोले एम मोदी के विजन से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वॉइन किया
गंभीर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के किसी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार गंभीर के पार्टी में शामिल होने से दिल्ली में उसकी स्थिति और मजबूत हो सकती है और युवाओं को पार्टी से जोड़ने में मदद मिल सकती है।


