फरवरी तक तय होंगे लोकसभा उम्मीदवार: पायलट
राजस्थान कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु करते हुए कल से इक्कीस जनवरी तक प्रदेश भर के प्रमुख कार्यकर्ताओं से लोकसभा उम्मीदवार के बारे में राय ली जायेगी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु करते हुए कल से इक्कीस जनवरी तक प्रदेश भर के प्रमुख कार्यकर्ताओं से लोकसभा उम्मीदवार के बारे में राय ली जायेगी।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर लोकसभा उम्मीदवार के नाम तय कर आलाकमान को भेजे जायेंगे। उन्होंने बताया कि फरवरी के आखिर तक लोकसभा उम्मीदवार के नाम तय कर लिये जायेंगे।
कई विधायकों को लोकसभा उम्मीदवार बनाने की चर्चा के बारे में श्री पायलट ने बताया कि इस मामले में अभी कोई बात तय नहीं हुई हैं लेकिन जरुरत पर योग्य उम्मीदवार को मौका दिया जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने से प्रदेश की राजनीति पर असर के बारे में उन्होंने कहा कि इससे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को फायदा ही होगा तथा पार्टी सभी 25 सीटों पर जीत की स्थिति में आ गई हैं।


