Begin typing your search above and press return to search.
लोधी महिला इकाई ने मनाया सावन उत्सव
सावन सेलिब्रेशन का दौर चल रहा है जिसमे सभी महिलाये हरे रंग के परिधान में इस उत्सव को खास बनाती है
रायपुर। सावन सेलिब्रेशन का दौर चल रहा है जिसमे सभी महिलाये हरे रंग के परिधान में इस उत्सव को खास बनाती है।
इसी कड़ी में आज रविवार को स्टेशन रोड स्थित लोधीपारा लोधी भवन में लोधी क्षत्रिय समाज महिला इकाई द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया।
जिसमे समाज की महिलाओ सहित बच्चो ने भी बडचढ़ हिस्सा लिया।
इस दौरान वन मिनट गेमएकपल गेमएकुर्सी दौड़एतिगडी दौड़ जैसे अनेको गेम खेलेएइन खेलो में प्रथमएदुतीयए एवं तृतीय आये सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
महिलाओ ने सावन का झुला झुकर एक दुसरे को सावन उत्सव की बधाई दी।
इस अवसर पर लता जंघेलएतारा जंघेलएउषा जंघेलएराजेश्वरीएटिकेश्वरीएनीमाएकुञ्जएआशाएसरिताएकुमारी जंघेल सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाये उपस्थित रहे।
Next Story


