सोनभद्र पहुंचा टिड्डी दल,दवा छिड़काव से हजारों की संख्या में मरी टिड्डियां
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के घोरावल तहसील क्षेत्र में टिड्डियों के दल पर कृषि विभाग की टीम ने रात ढाई घंटे दवा का छिडकाव किया, जिससे हजारों की संख्या में टिड्डियां मृत पायी गयी।

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के घोरावल तहसील क्षेत्र में टिड्डियों के दल पर कृषि विभाग की टीम ने रात ढाई घंटे दवा का छिडकाव किया, जिससे हजारों की संख्या में टिड्डियां मृत पायी गयी।
जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की बुधवार शाम टिड्डी दल घोरावल तहसील के आसपास के गांवों पर मंडराता रहा। उसके बाद दल बेमौरी गांव में पहुँच कर खेतों एवं पेड़ों पर बैठ गया है। हालांकि यहां खेतों में फसल नहीं है, इसलिए कोइ नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रात 11 बजे से 01.30 बजे तक क्लोरपायरीफास दवा छिड़काव का कार्य कराया गया।
श्री राय ने बताया कि टिड्डी दल रात में एक ही स्थान पर बैठा रहता है और इस दौरान दवा का छिड़काव करने से टिड्डियां मर जाती है। उन्होंन बताया कि सुबह हजारों की संख्या में टिड्डियां खेतों मे मरी पड़ी मिली।


