लॉकडाउन में छूट आत्मघाती : प्रेमचंद्र
कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने लॉक डाउन में छूट को आत्मघाती कदम बताते हुए सरकार से तत्काल छूट को वापस लेने की मांग की और कहा कि यदि स्थिति बिगड़ी तो जवाबदेही सरकार की होगी।

पटना। कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने लॉक डाउन में छूट को आत्मघाती कदम बताते हुए सरकार से तत्काल छूट को वापस लेने की मांग की और कहा कि यदि स्थिति बिगड़ी तो जवाबदेही सरकार की होगी।
मिश्रा ने आज यहां कहा कि पटना समेत राज्य के अन्य हिस्सों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि चिंताजनक स्थिति में पहुंच गयी है । उन्होंने कहा कि सरकार के इंतजाम खासकर कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था भगवान भरोसे है और ऐसी स्थिति में अचानक लॉक डाउन में ढील देना खतरे को आमंत्रित करने जैसा है ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से पिछले दो तीन दिनों से हजारों की संख्या में लोग घरों से बाहर आये और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की धज्जियां उड़ा दी गई । यह संक्रमण और पुलिस बल की भी परेशानी बढ़ाने के लिए पर्याप्त है । उन्होंने मुख्यमंत्री से लॉक डाउन में दी गई छूट को तत्काल वापस लेने का आग्रह किया।
मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार ने लॉक डाउन के दौरान पास जारी करने में अमीर-गरीब का पैमाना रखा जो घोर अनुचित है । उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर और बाहर आने-जाने वालों को पास और परमिट निर्गत करने में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए ।
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से रसूखदार लोगों को खासकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से जुड़े नेताओं को पास जारी किया गया तथा आम लोगों के साथ नाइंसाफी की गई, उसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोटा से भाजपा विधायक ने अपनी पुत्री को लाने के लिए जिस सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया था उसके सिर्फ चालक के खिलाफ कार्रवाई अनुचित है । आखिर इसमें चालक की क्या गलती थी ।
मिश्रा ने कहा कि इस मामले में सिर्फ चालक और पास निर्गत करने वाले अनुमंडल पदाधिकारी पर कार्रवाई तथा सत्ता पक्ष के सांसदो, विधायकों और नेताओं को बचाना की सरकार की कोशिश से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुद की छवि प्रभावित हुई है । उनका सुशासन का दावा बेनकाब हुआ है ।
कांग्रेस नेता ने सरकार से लॉक डाउन के दौरान कोटा समेत अन्य राज्यों के लिए जारी ई पास और परमिट की सूची सार्वजनिक करने की मांग की । उन्होंने सरकार से कोटा समेत देश के अन्य हिस्सों में लॉक डाउन के कारण फंसे छात्रों और श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी का इंतजाम करने का आग्रह किया ।


