लॉकडाऊन : ठेके बंद हैं तो घरों में बिक रही शराब, चार गिरफ्तार
लॉकडाऊन के दौरान पंजाब के होशियारपुर में घरों से शराब बेचने के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है

होशियारपुर। लॉकडाऊन के दौरान पंजाब के होशियारपुर में घरों से शराब बेचने के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है और पांच लाख से ज्यादा एमएल शराब जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि पहले मामले में शहर पुलिस एक गुप्त सूचना मिलने पर मोहल्ला जागीरपुरा में किराये का मकान लेकर उसमें शराब बेचने वाले काश सिद्धू को पकड़ा गया। पुलिस ने मकान से 420 बोतल (315000 एमएल) पंजाब क्लब किंग व्हिस्की और ब्लू ब्लेजर व्हिस्की जब्त की।
दूसरी घटना में मॉडल टाऊन पुलिस ने सुंदर नगर से नीरज नामक महिला को गिरफ्तार किया व उनके पास से विभिन्न ब्रांड की 178170 एमएल व्हिस्की बरामद की।
एक और मामले में छब्बेवाल पुलिस ने प्रदीप सिंह उर्फ बावा को गिरफ्तार किया वह 7500 एमएल पंजाब क्लब व्हिस्की उसके पास से बरामद की।
चौथी घटना में बुल्होवाल पुलिस ने अमरजीत सिंह को 6000 एमएल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 61, 1 और 14 के तहत मामले दर्ज किये हैं।


