गुवाहाटी में लॉकडाउन, पूरे असम में रात का कर्फ्यू बढ़ा
असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गुवाहाटी समेत पूरे कामरूप मेट्रोपोलिटिन शहर में रविवार की मध्य रात्रि से 14 दिन के लिए पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की गई

गुवाहाटी। असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गुवाहाटी समेत पूरे कामरूप मेट्रोपोलिटिन शहर में रविवार की मध्य रात्रि से 14 दिन के लिए पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की गई और पूरे असम में शनिवार से रात का कर्फ्यू 12 घंटे तक रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हेमंत विश्व शर्मा ने आज यहां संवाददाताआें से कहा, “ हमने नहीं सोचा कि हमें ‘अनलॉक’ से ‘लॉकडाउन’ पर वापस जाना चाहिए लेकिन इसके अलावा कोई चारा नहीं है। यह हमारे लिए मुश्किल और पीड़ादायक निर्णय है। जब लोग अपनी सामाजिक जिम्मदारियों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं तभी सरकार को आगे आना पड़ा है।”
उन्होंने कहा, “ लोगों को अपनी सभी आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक कर लेना चाहिए। मेडिकल स्टोरों, अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को छोड़कर और सभी अन्य दुकानें इस दौरान बंद रहेंगी। लॉकडाउन पहले सात दिनों के लिए लागू किया जाएगा, उसके बाद हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो तभी ढील दी जाएगी।”
उन्हाेंने कहा कि शहर में बिना किसी यात्रा इतिहास के 15 जून से अब तक कम से कम 677 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। राज्य में पिछले दिनों में कोरोना संक्रमितों के कुल मामलों में से शहर से लगभग 50 फीसदी पाए गए है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि हमने 15 जून से अभी तक 10,000 नमूनों का परीक्षण किया गया और उसमें से 762 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें से 677 मामलों को कोई यात्रा इतिहास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों से चिकित्सा सुविधा का भी दायरा बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर शहर के खानापारा क्षेत्र में एक अस्थायी कोविड देखभाल अस्पताल चालू हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा वर्तमान में गुवाहाटी शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों तथा उसके आसपास के इलाकों में आठ सरकारी अस्पतालों में 850 अस्पताल के बिस्तर हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि कल से पूरे राज्य में रात के कर्फ्यू के समय को बढ़कार शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर दिया गया है। राज्य में अभी तक कारोना संक्रमित मामलों की संख्या 6,646 तक पहुंच गयी है, जिसमें से 4,033 मरीज काेरोना मुक्त हो गए है और कोरोना संक्रमण से नौ मरीजों की जान जा चुकी है।


