बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम आ रहे हैं लेकिन सरकार एकबार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम आ रहे हैं लेकिन सरकार एकबार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य में आठ जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी गई है। इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, '' कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह यानी आठ जून तक बढाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।''
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
इससे पहले कोरोना की स्थिति और लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए राज्य भर में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया था। इसके बाद फिर से लॉकडाउन को विस्तारित करते हुए 25 मई तक बढ़ा दिया गया था। बाद में लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ा दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में काफी गिरावट आई है। राज्य में रविवार को 1475 नए मरीज सामने आए थे जबकि उसके दिन पहले यानी शनिवार को 1491 मामले आए थे।


