उत्तर प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 10 मई तक लॉकडाउऩ
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की कवायद के तहत सरकार ने बुधवार को जारी कोरोना कर्फ्यू की मियाद एक बार फिर बढ़ा कर दस मई की सुबह सात बजे तक करने का ऐलान किया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की कवायद के तहत सरकार ने बुधवार को जारी कोरोना कर्फ्यू की मियाद एक बार फिर बढ़ा कर दस मई की सुबह सात बजे तक करने का ऐलान किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले साप्ताहिक बंदी को मंगलवार सुबह सात बजे तक किया गया था जिसे दो दिन बढ़ा कर गुरूवार सुबह सात बजे तक कर दिया गया था। आज इसमें एक बार फिर फेरबदल करते हुये कोरोना कर्फ्यू की मियाद सोमवार सुबह सात बजे तक कर दी गयी है।
इस दौरान आवश्यक सेवायें और जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर पूर्ण बंदी रहेगी। जरूरी सेवा और आवाश्यक वस्तुओं की खरीद फरोख्त के लिये भी समय सीमा निर्धारित की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के बढते मामलों पर चिंता व्यक्त की है और वह स्थिति की पल पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होने कहा है कि मौजूदा स्ट्रेन पहले के मुकाबले 30 से 50 गुना अधिक घातक है और लोगों को इससे बचने के लिये विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।


