एमएमजी में विकलांग शौचालय से खुलेगा ताला
विकलांगों के लिए जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में बनाए गए शौचालयों पर ताला लगाए जाने के मामले की सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई है

गाजियाबाद। विकलांगों के लिए जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में बनाए गए शौचालयों पर ताला लगाए जाने के मामले की सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई है।
पोर्टल पर शिकायत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में विकलांगों के लिए अलग से शौचालय बनाए गए हैं। इन शौचालयों को इस तरह से बनाया गया है, जिसमें व्हील चेयर के जरिए आसानी से पहुंचा जा सके। हालांकि इनके बनाए जाने के बाद से ही इन पर ताला लगा हुआ है। बीते दिनों विकलांग गीता अपने उपचार के लिए जिला एमएमजी अस्पताल पहुंची थीं।
गीता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह विकलांगों के लिए बने शौचालय में गईं तो वहां ताला लगा था। इस पर उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ. जेके त्यागी से इसकी शिकायत की और ताला खुलवाने की मांग की। गीता ने आरोप लगाया कि सीएमएस ने उसे धमका कर भगा दिया।
इसके बाद उन्होंने पोर्टल पर इसकी शिकायत की। इस मामले में सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता का कहना है कि इस संबंध में शासन से शिकायत की कॉपी प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल के सीएमएस को विकलांगों के बनाए गए शौचालयों को खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


