बिलासपुर में लोकल आवक कम, महंगी हुई सब्जियां
धीरे-धीरे अब सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है और 5 रूपए किलो बिकने वाला टमाटर 25-30 रूपए किलो बिक रहा

बिलासपुर। धीरे-धीरे अब सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है और 5 रूपए किलो बिकने वाला टमाटर 25-30 रूपए किलो बिक रहा है। किसान खरीफ की फसल के लिए जल्दी ही खेत खाली कर लेना चाहते हैं। जिसके कारण सब्जियों की लोकल आवक कम होती जा रहा है।पिछले कुछ दिनों से टमाटर सहित सभी हरी सब्जियां महंगी हो गई है। खरीफ फसल की बोनी नजदीक आने के साथ सब्जियों की लोकल आवक कम हो गई है क्योंकि जिले के किसान खरीफ फसल में ज्यादातर धान की खेती करते है और उसके लिए किसान खेत खाली कर रहें हैं। जिले के अंधिकांश किसान गर्मी में मुख्य रूप से सब्जियों की खेती करते है क्योंकि सब्जियों की खेती में ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है।
अरपा के किनारे बसे दर्जनों गांव गर्मी के दिनों में सब्जियों की खेती करते हैं। कुछ दिनों पहले टमाटर 5 रूपए प्रतिकिलो बिक रहा था जो आज 25-30 रूपए किलो बिक रहा है। टमाटर की लोकल आवक लगभग काफी कम हो गई है और पत्थलगांव, भाठापारा, रायगढ़ रतनपुर सहित अन्य जगह से टमाटर शहर आ रही है जिसके कारण एकाएक टमाटर का भाव बढ़ रहा है। जानकारों का मानना है कि अभी टमाटर की कीमत कम होने की संभावना नहीं है।
और महंगी होगी हरी सबिज्यां
टमाटर के साथ ही अन्य सब्जियां भिंडी, करेला, लौकी, बैगन, बरबट्टी, गवारफल्ली एवं कुंदरू सहित अन्य सब्जियों की कीमत बढ़ रही है। इनकी कीमत अभी लगभग 30 रूपए प्रति किलो चल रही है और इसके और महंगी होने की संभावना है।


