अव्यवस्थाओं के बीच चल रहा लोनिवि का दफ्तर
स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग इन दिनों लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है

अम्बिकापुर। स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग इन दिनों लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। आसपास के लोगों का आरोप है कि अनुविभागीय कार्यालय में कोई भी जानकारी प्रदान नहीं की जाती।
इसके साथ भवन में वैसे तो कार्यालय कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन कार्यालय के नाम का बोर्ड नहीं होने से लोगों को कई बार वहां पहुंचकर भी बैरंग लौटना पड़ता है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एचएस साय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। एक बोर्ड लगा हुआ है।
सूचना के अधिकार के तहत या अन्य निर्माण या दस्तावेज की जानकारी अनुविभागीय कार्यालय से प्रदान नहीं की जाती, इसके लिये ईई कार्यालय में जानकारी उपलब्ध होती है।
कुछ लोगों ने शिकायत में बताया कि विभाग की अव्यवस्था के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसी समस्या को लेकर पहुंचने पर वहां ईई कार्यालय जशपुर में जानकारी प्रदान किये जाने की बात कही जाती है।
अन्य विभागीय लोगों को भी किसी काम के लिये यहां किसी प्रकार की जानकारी मांगी जाती है तो उन्हेें भी ईई कार्यालय से जानकारी मिलने की बात कही जाती है।
इसके साथ ही कुछ ठेकेदारों व कार्यालय के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य संबंधित जरूरतमंद लोगों को तो कार्यालय को ढूंढने के लिये यहां-वहां भटकना ही पड़ता है। कुछ लोगों ने बताया कि कार्यालय का बोर्ड कहां लगा है उन्हें नहीं मालूम है।


