नाले में डूबने से एलएलबी के छात्र की मौत
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौर यमुना सिटी निवासी एलएलबी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौर यमुना सिटी निवासी एलएलबी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव सोसायटी के पास ही नाले में मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अनुसार गौर यमुना सिटी में रहने वाले राजबहादुर सिंह का 18 बर्षीय पुत्र दीपराज एमआईटी कॉलेज में एलएलबी का छात्र था। रोजाना की तरह छात्र सोमवार सुबह अपने कॉलेज गया था। लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसको फोन करना चाहा परन्तु फोन स्विच ऑफ बता रहा था।
रबूपुरा कोतवाली में छात्र के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस छानबीन के दौरान मंगलवार को छात्र का बैग सोसायटी के पास स्थित एक नाले में तैरता मिला। इस पर पुलिस ने छात्र के नाले में डूबने की आशंका जताई।
एनडीआरएफ टीम व गोताखोरों की मदद से घण्टों तक नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया और छात्र का शव बरामद हो गया। छात्र का मोबाइल फोन भी उसके हाथ में था। आशंका है कि कॉलेज से लौटने के दौरान घर जाते समय छात्र पैर फिसलने से नाले में जा गिरा और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।


