लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी की माता के निधन पर जताया दुख
देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं है

नई दिल्ली। देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं है।
आडवाणी ने बयान जारी कर कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं। नरेंद्र भाई अक्सर अपनी माता के साथ स्पेशल बॉन्डिंग, उनकी सादगी और उनके देखभाल करने वाले व्यक्तित्व का जिक्र किया करते थे।
आडवाणी ने प्रधानमंत्री मोदी और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए आगे कहा कि, अपनी मां को खोना किसी के भी जीवन का सबसे दुखद क्षण होता है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं नरेंद्र भाई और उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ है। ईश्वर उन्हें इस अपार क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। ओम शांति।


