गुरु घासीदास जयंती पर 18 को साहित्य संगोष्ठी
गुरु घासीदास की 265 वीं जयंती पर्व पर 18 दिसंबर को न्यू राजेंद्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन प्रांगण में दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी आयोजित किया जा रहा है

रायपुर। गुरु घासीदास की 265 वीं जयंती पर्व पर 18 दिसंबर को न्यू राजेंद्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन प्रांगण में दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय साहित्य संगोष्ठी आयोजित किया जा रहा है जिसका विषय ‘वैश्विक सतनाम धर्म का स्वरूप एवं दर्शन’ तथा ‘भारत के सतनामी संतो के जीवन दर्शन’ पर चर्चा होगी ।
कार्यक्रम स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जे.आर.सोनी एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि संगोष्ठी में छ.ग. सहित अन्य राज्यों के भी साहित्यकार पधार रहे हैं जो अपना व्याख्यान देंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. केशरी लाल वर्मा (कुलपति) पं. रविशंकर विश्वविद्यालय होंगे। अध्यक्षता डॉ. सुशील त्रिवेदी (पूर्व आईएएस.) करेंगे , विशिष्ट डॉ. अनिल भतपहरी (सचिव) छ.ग.राजभाषा आयोग, गणेश कर (अमेरिका), कमलेश दास (कोटवाधाम बाराबंकी), महंत शत्रुघन दास (गाजीपुर उ.प्र), डॉ. राजेश रांझा (करनाल हरियाणा) नवरतन साध (बरेली), प्रो.डॉ. डी.एन. खुटे (रायपुर), डॉ. पी. डी. सोनकर(भिलाई), डा. दादूलाल जोशी,(राजनांदगांव), प्रो.डॉ. अनसुईया अग्रवाल( महासमुंद), डॉ. परदेशी राम वर्मा (भिलाई) सहित अनेकों विद्वान,शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे ।


