बिहार की सभी जेलों में चलाया जाएगा साक्षरता अभियान
बिहार सरकार ने कैदियों में व्यापक सुधार के लिए 08 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस से राज्य की सभी जेलों में साक्षरता अभियान चलाने का फैसला किया है

पटना। बिहार सरकार ने कैदियों में व्यापक सुधार के लिए 08 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस से राज्य की सभी जेलों में साक्षरता अभियान चलाने का फैसला किया है।
बिहार के कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने आज यहां बताया कि राज्य की विभिन्न जेलों में बंद विचाराधीन एवं सजायाफ्ता कैदियों में कई निरक्षर हैं। इसे देखते हुए सभी केंद्रीय कारा, मंडल कारा, उप कारा और मुक्त कारागार के अधीक्षकों को इस वर्ष 04 सितंबर को भेजे गये पत्र में निर्देश दिया गया है कि बंदियों के सुधार के लिए ऐसे सभी विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदियों को साक्षर बनाया जाए और साक्षरता अभियान का यह कार्यक्रम 08 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया जाए।
श्री मिश्र ने कहा कि जो बंदी प्रवेशिकोत्तीर्ण या उसके ऊपर परीक्षा पास करके जेल में हो तो उन्हें निरक्षर बंदियों को पढ़ाने के कार्य में लगाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले निरक्षर और पढ़े-लिखे कैदियों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद ऐसे सभी बंदियों की सूची तैयार की जाए जो कैदियों को पढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जो बंदी बिल्कुल अनपढ़ हैं उन्हें सबसे पहले अक्षर ज्ञान, प्राथमिक अंकगणित और सामान्य ज्ञान की शिक्षा दी जाए।


