बिहार में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जल्द आएगी: कपूर
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की शानदार जीत की दावा करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है

नयी दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की शानदार जीत की दावा करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और उनकी सूची जल्द ही जारी किये जाने की उम्मीद है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में सचिव एवं बिहार विधानसभा चुनावों के सह प्रभारी अजय कपूर ने यहां यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि वर्तमान में कोरोना विषाणु की वैश्विक महामारी के कारण देश में व्यवस्थाएं ठप हो गयीं हैं जिसके लिए केन्द्र एवं बिहार की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकारें जिम्मेदार हैं और वे अब भी नहीं चेत रहीं हैं। बिहार की जनता कोविड, बाढ़, बेरोजगारी, ध्वस्त चिकित्सा व्यवस्था और भुखमरी से त्राहि त्राहि कर रही है और कांग्रेस के नेतृत्व की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है।
श्री कपूर ने कहा कि उपरोक्त सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस एवं महागठबंधन के घटक दल जनता के बीच जाएंगे और उन्हें उनकी तकलीफों से निजात दिलाने का भरोसा देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता महागठबंधन को बहुत बड़े बहुमत से विजयी करेगी।
चुनाव प्रचार की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सात सितंबर से दस दिन तक रोजाना बिहार क्रांति महासम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत महात्मा गांधी की कर्मभूमि रहे पूर्वी चंपारण से होगी। ये महासम्मेलन वर्चुअल होंगे यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किये जाएंगे। एक महासम्मेलन दो जिलों और आठ विधानसभा क्षेत्राें को कवर करेगा। इस प्रकार से करीब 84 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। लगभग एक-एक घंटे के प्रत्येक महासम्मेलन को दो राष्ट्रीय नेता, चार प्रादेशिक नेता और दस स्थानीय नेता संबोधित करेंगे। महासम्मेलनों के पूरा होने के बाद आखिरी बड़ी रैली को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
चुनाव के लिए महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल के बारे में पूछे जाने पर श्री कपूर ने कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय कांग्रेस आलाकमान लेगा लेकिन एक बात तय है कि महागठबंधन के सभी दल राजग को पराजित करने और बिहार की जनता को कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ हैं। इस उद्देश्य के लिए सीटों के बंटवारे काे लेकर कोई विवाद नहीं होगा।
उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है। आरंभिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अंतिम चरण का काम चल रहा है। जहां तक उम्मीदवारों की घोषणा की बात है, तो वह भी समय से पहले कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र में प्रचार करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण में वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस ज़मीनी स्तर पर मजबूत एवं ऊर्जावान उम्मीदवार उतारेगी।


