ट्रक से 50 लाख रूपये का शराब बरामद
राजस्थान में आबकारी विभाग ने अलवर में सेल टैक्स विभाग में खड़े एक ट्रक को जप्त कर उसमें 50 लाख रुपये से अधिक की शराब से भरे ट्रक को जप्त किया है

अलवर। राजस्थान में आबकारी विभाग ने अलवर में सेल टैक्स विभाग में खड़े एक ट्रक को जप्त कर उसमें 50 लाख रुपये से अधिक की शराब से भरे ट्रक को जप्त किया है।
आबकारी आयुक्त के निदेशानुसार मुखबिर की सूचना पर जिले में शाहजहां पुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी कराई परन्तु ट्रक चालक ने अपनी नम्बर प्लेट पर स्टिकर चष्पा कर गाड़ी को भी बदल कर निकलने में कामयाब हो जाने के बाद टीम ने हार नही मानी,। इसके बाद जिले में सर्च अभियान चलाया तो सुबह जाकर सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अलवर वाणिज्य कर विभाग की एंटी विजन शाखा के सहायक आयुक्त अजय कुमार खींची ने बहरोड़ में गाड़ी रोक कर सेल्स टैक्स की अदायगी वसूलने के लिये अलवर खड़ी कर रखी है।
चालक उनको चकमा देकर भाग जाने पर अलवर वाणिज्य विभाग में लाकर गाड़ी खड़ी कर ली ,गाड़ी सील होने से उनको गाड़ी में शराब होने का भान नही होने से उन्होंने इसको छेड़ा भी नही। उनको 72 घंटे में भौतिक रिपोर्ट तैयार करनी होती है परंतु इसी बीच पुनः मुखबिर से संपर्क किया तो अलवर में होने की सूचना मिली।
इस पर सुबह से टीम ने गहनता से तलाश किया तो करीब 10 बजे सेल्स टैक्स ऑफिस में गाड़ी होने की सूचना मिलने पर सत्यापन कर उच्चधिकारियों को सूचना देकर टीम वाणिज्य कर के ऑफिस में मय जाब्ता के पहुच कर गाड़ी को जब्त करने वाले अजय खींची सहायक आयुक्त ,को फोन कर सारी वस्तु स्थति बताकर बुलाया उनको गाड़ी में शराब होने की सूचना देकर तलाशी लेने बाबत लिखित में दिया।
उन्होंने अपने उच्चधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही कर उनके द्वरा भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की जाने के बाद तलाशी ली तो 938 कार्टुन बोतल के हिमाचल प्रदेश में बिक्री की भरे मिलने पर सहायक आयुक्त वाणिज्य विभाग ने गाड़ी मय शराब सुपर्द की।


