उत्तराखंड में शराब सस्ती, बिजली पानी महंगा : यशपाल आर्य
उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने बढ़ रहे बिजली व पानी के बिलों के मामले में पुष्कर सिंह धामी सरकार पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि प्रदेश में शराब सस्ती हो रही है जबकि सिलेंडर महंगा हो गया है

नैनीताल। उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने बढ़ रहे बिजली व पानी के बिलों के मामले में पुष्कर सिंह धामी सरकार पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि प्रदेश में शराब सस्ती हो रही है जबकि सिलेंडर महंगा हो गया है।
जारी एक बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने पिछले एक साल में चौथी बार बिजली के दाम बढ़ोतरी की हैं। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में पुनः 9.64 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे प्रदेश के 27.50 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाकर ये सिद्ध कर दिया है कि वह जनता को लूटने का कोई अवसर नहीं गंवाना चाहती है। यही हाल पेयजल का भी है। सरकार ने पीने के पानी के बिल में भी 15 फीसदी की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। अब पानी भी 150 से 200 रुपये महंगा हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार प्रदेश में शराब को सस्ती कर रही है वहीं दूसरी ओर बिजली व पानी के बिलों में बढ़ोतरी करती जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के दौरान मातृ शक्ति ने प्रदेश में शराब का पुरजोर विरोध किया था। पूर्व में नशा नहीं रोजगार दो जैसे आंदोलन चलाये गये।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में यह महीना भेंटुली और फुल्यारियों का है। इस महीने बेटियों-बच्चों को उपहार भेंट किये जाते हैं। इस पवित्र महीने में धामी सरकार ने शराब सस्ती एवं बिजली-पानी महंगी कर देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के साथ अन्याय किया है।
नेता प्रतिपक्ष ने केन्द्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार भी महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है। आम जरूरत की चीजों के दाम कई गुना बढ़ गये हैं। सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है। रसोई गैस, पेट्रोलियम पदार्थ व खाद्य पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।


