बिहार में भारी मात्रा में शराब बरामद, 15 गिरफ्तार
बिहार में बक्सर, सहरसा, सुपौल और जमुई जिले से पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में शराब के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया

पटना। बिहार में बक्सर, सहरसा, सुपौल और जमुई जिले से पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में शराब के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बक्सर से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने 350 बोतल विदेशी शराब बरामद के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
सहरसा से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल कैलाशपुरी मुहल्ला स्थित एक मकान में छापेमारी कर 3100 बोतल विदेशी शराब और 46 बोतल बीयर बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इस सिलसिले में उपेन्द्र चौधरी, चंद्रमोहन कुमार और चांद को गिरफ्तार किया गया है।
सुपौल से प्राप्त समाचार के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 220 के समीप से 1880 बोतल नेपाली शराब बरामद कर करोबारी रामू मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सीमा स्तम्भ संख्या 207/09 के समीप से 360 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी नीरज कुमार साह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों कारोबारी को शराब के साथ उत्पाद विभाग, सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया है।
जमुई से मिली रिपोर्ट के अनुसार, जिले के आदर्श थाना जमुई क्षेत्र के महिसोधी चौक के निकट से एक पिकअप वैन से 54 कार्टन झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब झारखंड के गिरीडीह से लखीसराय ले जायी जा रही थी। पिकअप चालक गिरीडीह जिला निवासी मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछातछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।


