लियोनेल मेसी ने कहा रोनाल्डो एटलेटिको के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया
स्पेनिश क्लब एटलेटिको को 3-0 से मात देकर यूरोपीय चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

बार्सिलोना । बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने इटली के क्लब जुवेंतस से खेलने वाले करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एटलेटिको मेड्रिड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। जुवेंतस ने मंगलवार रात दूसरे लेग के मुकाबले में स्पेनिश क्लब एटलेटिको को 3-0 से मात देकर यूरोपीय चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
'ईएसपीएन' ने मेसी के हवाले से बताया, "क्रिस्टियानो और जुवेंतस ने मंगलवार को जो किया, वो काबिले-तारीफ है। हम सभी मैच के नतीजे से आश्चर्यचकित रह गए। मैंने सोचा था कि एटलेटिको अधिक मजबूत होगी, लेकिन जुवेंतस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और रोनाल्डो का प्रदर्शन दमदार रहा।"
बार्सिलोना ने भी बुधवार रात यहां राउंड ऑफ-16 के दूसरे लेग में ओलम्पिक ल्योन को 5-1 से हराकर चैम्पियंस लीग के अंतिम-8 में प्रवेश किया।
मेसी ने अगले दौर के मुकाबलों पर कहा, "हम किसी एक टीम को नहीं चुनना चाहते क्योंकि सभी बेहद मजबूत हैं। हम निश्चिंत हैं और हमें खुद को सबसे कड़े मुकाबले के लिए तैयार रखना होगा।"


