31 तक आधार कार्ड से लिंक कराना आवाश्यक नहीं तो कटेगा गैस कनेक्शन
गैस एजेंसी में यदि आपने ने आधार कार्ड या बैंक अकाउंट की डिटेल जमा नहीं की है तो आपका गैस कनेक्शन कट सकता है।

गाजियाबाद। गैस एजेंसी में यदि आपने ने आधार कार्ड या बैंक अकाउंट की डिटेल जमा नहीं की है तो आपका गैस कनेक्शन कट सकता है। उपभोक्ता 31 मार्च तक ये कागजात जमा करा सकते हैं। गाजियाबाद में करीब 10 लाख गैस उपभोक्ता हैं। गैस सब्सिडी लेने के लिए नियम है कि उपभोक्ता अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक कराएगा। इसके बाद सब्सिडी उसके अकाउंट में जाएगी। शहर में करीब एक लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने अपना आधार कार्ड या बैंक अकाउंट की डिटेल एजेंसी के पास जमा नहीं की है।
गैस डिस्ट्रीब्यूटर ईरेश कुमार के मुताबिक अगले वित्तीय वर्ष के शुरू होने पर कई नियमों में बदलाव होगा। इसमें सबसे ज्यादा जरूरी फेक गैस कनेक्शन को बंद करना होगा। यानी ऐसे कनेक्शन जिनका न तो आधार कार्ड है और न ही बैंक अकाउंट नंबर गैस कंपनियों को दिया गया है। गाजियाबाद में चार-पांच नई गैस एजेंसियां खुलेंगी। ये एनएच 24 पर, अवंतिका, प्रताप विहार और करहेड़ा में खोली जाएंगी।


