दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर पर फिर लगी वाहनों की लाइनें, भीड़ में 'पास-धारक' भी बहा रहे पसीना
गाजियाबाद पुलिस व स्थानीय जिला प्रशासन की सख्ती के चलते दिल्ली यूपी बार्डर (गाजीपुर मुर्गा मंडी फ्लाईओवर) के नीचे मंगलवार शाम को भी यातायात बंदोबस्त बुरी तरह चरमरा गया

नई दिल्ली/ गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस व स्थानीय जिला प्रशासन की सख्ती के चलते दिल्ली यूपी बार्डर (गाजीपुर मुर्गा मंडी फ्लाईओवर) के नीचे मंगलवार शाम को भी यातायात बंदोबस्त बुरी तरह चरमरा गया। दोनो तरफ (दिल्ली और गाजियाबाद) वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कुछ समय धीरे धीरे ट्रैफिक रेंगता रहा। ज्यों ज्यों शाम ढली और दफ्तरों से आने जाने वालों की भीड़ बढ़ी, बार्डर पर जाम लगता गया। भीड़ में फंसे हजारों बेकसूर 'पास-धारक' गाजियाबाद जिला प्रशासन को कोसते दिखाई-सुनाई दिये। हालांकि पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा, "इसे जाम नहीं कहेंगे। यह दरअसल गाजियाबाद पुलिस ने जो वाहनों की चैकिंग सख्त कर दी है, उसके चलते कुछ दिक्कतें आ रही हैं। शाम के वक्त चूंकि पीक ऑवर्स होते हैं। बार्डर पर दिल्ली से गाजियाबाद जाने और गाजियाबाद से दिल्ली में आने वालों को संख्या बढ़ जाती है। उस पर भी गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार शाम से ही चैकिंग सख्त कर दी है। ऐसे में वाहनों की लंबी लाइने दोनो तरफ लगना स्वाभाविक है। इसे जाम नहीं कह सकते हैं। हां, यह ट्रैफिक स्लो जरुर है।"
डीसीपी जसमीत सिंह ने आगे कहा, "दरअसल गाजियाबाद पुलिस ने अपनी तरफ से दिल्ली आने वाले वाहनों की चैकिंग भी पिकेट लगाकर शुरू कर दी है। इससे उनके हिस्से की सड़क में भी वाहनों का सड़क पर दवाब बढ़ रहा है। हमारी तरफ से गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को भी यूपी पुलिस सघनता से जांच रही है। जांच पड़ताल में वक्त लगना स्वभाविक है।"
बार्डर पर दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए जाम में फंसे एक शख्स ने कहा, "यह दिक्कत सोमवार शाम को अचानक आ गयी। सुबह जब हम गाजियाबाद से दिल्ली गये तो कोई परेशानी नहीं हुई। शाम को दफ्तर से लौटने पर दिल्ली की ओर को एक डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगा मिला। पूछने पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आगे यूपी पुलिस की वजह से जाम है। यूपी पुलिस अपने यहां आने जाने वालों से पूछताछ कर रही है।"
पूर्वी दिल्ली जिला डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक, "गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली से गाजियाबाद में जा रहे ट्रैफिक की भी जांच शुरू कर दी है। इसलिए हमारी साइड में भी पीक ऑवर्स में ट्रैफिक की गति बेहद धीमी हो जाती है।"
उधर आईएएनएस ने मंगलवार देर रात इस बारे में गाजियाबाद पुलिस से बात करने की कोशिश की तो एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि, बार्डर पर सख्ती करके वाहनों की जांच का आदेश जिलाधिकारी का है। पुलिस का नहीं। इस बारे में जिलाधिकारी ही कुछ बता सकते हैं।
देर रात आईएएनएस ने जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय से बात करने की कोशिश की,लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है।


