नाव पर गिरी बिजली दो मछुआरों की मौत, तीन झुलसे
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले की सीमा के समीप मंदारमणि समुद्र के बीच में नाव पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

दीघा। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले की सीमा के समीप मंदारमणि समुद्र के बीच में नाव पर बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन गंभीर रूप से झुलस गये।
पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस जांच में पता चला है कि हादसा बंगाल की खाड़ी से कुछ दूरी पर हुआ।
यह हादसा मंदारमणि समुद्र तट से सात मील दूर हुआ। कल शाम नाव में सात मछुआरे सवार थे तभी नाव पर बिजली गिरी।
उन्होंने बताया कि जब उनकी नाव पर बिजली गिरी तभी उनमें से दो समुद्र में कूद गये और बाद में बमुश्किल नाव पर पहुंचे और पाया कि उनके दो साथी बेहोश पड़े हैं और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। नाव का इंजन बंद हो जाने से नाव आगे नहीं बढ़ रही थी।
दोनों ने नाव में लगी आग को बुझाई और लाल कपड़ा लहराकर अन्य मछुआरों से मदद मांगी।
इस हादसे में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था और अन्य तीन गंभीर रूप से झुलसे मछुआरों को कोंटाई महाकुमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान अहोका प्रधान और बापी पांडा के रूप में हुई है।


