हरियाणा में होगी हल्की से मध्यम बारिश
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा हरियाणा में 9 अगस्त से 12 अगस्त, 2017 तक के संभावित मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है

चंडीगढ़। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा हरियाणा में 9 अगस्त से 12 अगस्त, 2017 तक के संभावित मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान तीन अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश तथा इसके बाद मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32.0 से 35.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य और न्यूनतम तापमान 24.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस के मध्य रहने की संभावना है। हवा में 60 से 90 प्रतिशत आद्रता रहने की सम्भावना है। इसके अलावा 6 से 12 किलोमीटर प्रति घण्टा के मध्य हवाएं चलने की संभावना है।
प्रवक्ता ने किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि मौसम की अनुकूलता के कारण धान की फसल में जड़ की सूंडी का प्रकोप हो सकता है, जिससे पौधे पीले पडऩे लग जाते हैं और फुटाव कम होता है। यदि ऐसा हो तो 10 किलोग्राम कार्बेरिल 4जी/सेविडाल 4जी प्रति एकड़ मौसम साफ रहने पर ही डालें।
बारिश की सम्भावना को देखते हुए यदि सम्भव हो तो दो-तीन दिन अस्थाई तौर पर सिंचाई रोक दें। नरमा कपास में वातावरण में ज्यादा नमी होने से सफेद मक्खी का प्रकोप हो सकता है, अगर प्रकोप दिखाई दे तो नीम आधारित एक लिटर कीटनाशक (निम्बिसीडीन/अचूक) का बारी-बारी 250 लिटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ मौसम साफ हो जाने पर ही छिडक़ाव करें। अगर फसल में हरा तेला का प्रकोप है तो 40 मिलीलिटर ईमिडाक्लोरपिड (कोंफिडोर) 200 एस एल का 120/150 लिटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ मौसम साफ हो जाने पर छिड़काव करें।
अगले दो-तीन दिनों में बारिश की सम्भावना को देखते हुए किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि बाजरा व गवार में निराई-गुड़ाई अगले दो तीन दिनों के लिए रोक लें।
उन्होंने कहा कि वातावरण में ज्यादा नमी व अनुकूल तापमान होने के कारण सब्जियों की फसलों में रस चुस्क कीटों का प्रकोप हो सकता है, इसका निरंतर ध्यान रखें। बारिश की सम्भावना को देखते हुए सब्जियों एवं फलदार पौधों में अगले दो-तीन दिनों के लिए सिंचाई रोक दें।
पशु देखभाल के संबंध में उन्होंने बताया कि नमी वाले मौसम होने के कारण पशुओं को हवादार स्थान पर रखें और आवश्यकतानुसार पानी पिलाएं और हरा चारा खिलाएं। पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य व दूध उत्पान के लिए 50 ग्राम नमक तथा 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु अवश्य दें। बरसात के मौसम में बाह्य परजीवी की समस्या हो सकती है, समुचित ध्यान रखे व नजदीकी पशु चिकित्सक से परामर्श लें। अधिक जानकारी के लिए हिसार के टोल फ्री नम्बर हिसार के लिए 18001803001, उचानी (करनाल) के लिए 18001803111 और बावल (रेवाड़ी) के लिए 18001804002 तथा दिल्ली के लिए 18001801551 तथा ई मेल [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं।


