अास्ट्रेलिया: शॉपिंग सेंटर पर गिरा विमान
आस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न के बाहरी इलाके में स्थित इस्सेनडॉन हवाईअड्डे के निकट एक शॉपिंग सेंटर पर पांच लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सिडनी। आस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न के बाहरी इलाके में स्थित इस्सेनडॉन हवाईअड्डे के निकट पांच लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान आज शॉपिंग सेंटर पर गिरा।
विक्टोरिया स्टेट पुलिस मंत्री लिजा नेविले ने स्काई न्यूज को बताया, “यहां जो कुछ भी हुआ वह एक बहुत ही दुखद घटना है... इस दुर्घटना की संभावित कारणों का पता नहीं चला है। इस टेलीविजन में दिखाया गया है कि इस्सेनडॉन हवाईअड्डे के निकट शाॅपिंग सेंटर पर एक विमान में आग लगी है।
दमकलकर्मियों को विमान के जले हुए मलवे को हटाते हुए दिखाया गया है। सुश्री नेविले ने कहा कि विमान में पांच लोग सवार थे। यह चार्टर विमान आस्ट्रेलिया और तस्मानिया के दक्षिणी द्वीप के बीच उड़ान भरा था। पुलिस ने कहा कि यह विमान सुबह नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा, “इस स्तर पर हुई संभावित जनहानि के बारे में कोई सूचना नहीं है।”


