भक्त माता कर्मा का जीवन अनुकरणीय - आशीष
आशीष छाबड़ा ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते कहा कि भक्त माता कर्मा का जन्म 1 हजार वर्ष पूर्व हुआ था

बेमेतरा। विकासखंड बेरला के ग्राम कुम्ही (बारगांव) में भक्त माता कर्मा की 1002 जयंती मनाई गई। जिसके मुख्य अतिथि व जिला कांग्रेस अध्यक्ष आषीष छाबड़ा, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू एवं विषिष्ठ अतिथि रोषनलाल वर्मा, रवि रजक सचिव जिला कांग्रेस, कांग्रेस के जिा प्रवक्ता रोषन दत्ता और ग्राम सरपंच कल्याणी साहू थे।
आशीष छाबड़ा ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते कहा कि भक्त माता कर्मा का जन्म 1 हजार वर्ष पूर्व हुआ था जो बाल्यपन से ही होनहार एवं भगवान श्रीकृष्ण के प्रति समर्पित थे। जिन्होने समपर्ण से प्रसन्न होकर माता कर्मा द्वारा बनाई खिचड़ी साक्षात् उपस्थित होकर खाया था। माता कर्मा साहू समाज के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के 36 समाज की माता है। जहां सबसे बड़े समाज के रूप में साहू समाज निवासरत है।
बड़े समाज के होने के नाते सभी को उनसे सिखने का अवसर मिलता है। उनकी जीवन शैली अनुकरणीय है। जहां आपसी समरसता सद्भावना देखने को मिलता है। साहू समाज की एकतुटता, मधुरता से पूरा समाज खुषहाल दिखाई पड़ता है। कार्यक्रम में पलटराम साहू अध्यक्ष, प्रभूराम साहू उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


