खेल-खेल में चली गई थी सगे भाईओं की जान
थाना-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले दो छात्रों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के साथ गुल्लू को बागपत से गिरफ्तार कर लिया है
नोएडा। थाना-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले दो छात्रों की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के साथ गुल्लू को बागपत से गिरफ्तार कर लिया है। दो माह पहले क्रिकेट के खेल को लेकर हुआ था विवाद, जिसके चलते की गई हत्या। सुबह तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ थाने का घेराव किया।
थाना-49 प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार रात दस बजे बरौला गांव के रहने वाले योगेश्वर व उमेश दोनों सगे भाईओ को दो भाईओ गुलशन ऊर्फ गुल्लू , जितेंद्र व उनके माता पुष्पा व पिता ओंकार ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को पुष्पा व ओंकार के साथ बागपत से गुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि दो माह क्रिकेट खेलने को लेकर गुल्लू व जितेंद्र की योगेश्वर व उमेश की लड़ाई हो गई थी। इसी रंजिश के चलते दोनों भाईओं की हत्या कर दी गई। चारों ने चाकूओं से कई वार किए। इसके बाद दोनों के शव नाले के किनारे फेंककर फरार हो गए।
मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएससी रोड पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने के बाद मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। फिलहाल पुलिस जितेंद्र की तलाश कर रही है। एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसा कृत्य करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई है।


