जीवन नई चीजों को आजमाने की कोशिश के बारे में है: नरगिस फाखरी
एकल गीत 'हबितां विगाड़ दी' के जरिए गायन क्षेत्र में पदार्पण के लिए तैयार अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है ..
मुंबई। एकल गीत 'हबितां विगाड़ दी' के जरिए गायन क्षेत्र में पदार्पण के लिए तैयार अभिनेत्री नरगिस फाखरी का कहना है कि जीवन नई व विभिन्न चीजों को आजमाने की कोशिश के बारे में है।
नरगिस ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "देखो मां..मैं गा रही हूं। जीवन नई और अलग-अलग चीजों को करने के बारे में है। हमें सिर्फ एक ही बार जीवन मिलता है, इसलिए खुलकर जिएं।"
"Look Ma". I'm singing!
— Nargis (@NargisFakhri) June 20, 2017
Life is about trying out new & different things! We only got 1 life so… https://t.co/yOaDVfoLSd
फिल्म 'मैं तेरा हीरो' की अभिनेत्री ने गाना गाने का मौका देने के लिए पंजाबी गायक परिचय का शुक्रिया भी अदा किया।
उन्होंने लिखा, "अपने साथ इस गाने में काम करने का मौका देने के लिए आपका धन्यवाद परिचय। गायन में आगाज 'हबितां विगाड़ दी'।"
रुपहले पर्दे पर नरगिस पिछली बार अभिनेता रितेश देशमुख के साथ 2016 में फिल्म 'बैंजो' में नजर आई थीं।


