मैनपुरी में 75 शिक्षक बर्खास्त
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में फर्जी अंकपत्रों की बदौलत नौकरी हासिल करने वाले 74 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में फर्जी अंकपत्रों की बदौलत नौकरी हासिल करने वाले 74 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएड की फर्जी मार्कशीट लगा कर आवेदन करने वाले शिक्षकों के बारे में सरकार के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने राज्य भर में जांच की थी। जांच में मैनपुरी जिले में 74 शिक्षकों के फर्जी अंकपत्र पाए जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने सभी शिक्षकों के पुनः जबाब लेकर शनिवार को बर्खास्तगी की कार्यवाही की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि एस आई टी रिपोर्ट पर जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय के अनुमोदन के बाद 74 शिक्षकों को नोकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा चार और शिक्षकों की बर्खास्तगी की कार्यवाही चल रही है।


