गुजरात में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित
गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर अति भारी वर्षा के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, कई गांव संपर्क विहिन हो गये हैं, सैकडो लोगाें को बचाया अथवा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है
गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर अति भारी वर्षा के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, कई गांव संपर्क विहिन हो गये हैं, सैकडो लोगाें को बचाया अथवा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि कुछ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 31 से अधिक सडके जलभराव के कारण बंद हो गयी हैं।
सौराष्ट्र मेल जामवंथली के निकट रेल पटरी के नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण वहां फंस गयी है। वर्षा के कारण राजकोट के जेताकूबा में एक व्यक्ति के पानी में बह जाने की सूचना है।
अन्य स्थानों से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एनडीआरएफ की टीम सर्वाधिक वर्षा वाले जिले सुरेन्द्रनगर (चोटिला- 450 मिमी) में भोगाव नदी का जलस्तर अचानक बढने से फंसे तीन लोगों को हेलीकाप्टर के जरिये बचाव अभियान में बचा लिया है।
एनडीआरएफ ने 100 से अधिक लेागों को बचाया है जबकि अनुमानत: 5 हजार से अधिक लोगों नदियों के ऊफान पर आने और डैम तथा जलाशयों के छलकने के कारण सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। बसों का परिचालन भी कई मार्गों पर प्रभावित हुआ है।
अन्य स्थानों में राजकोट शहर में करीब 400 मिमी, मोरबी के टंकारा जहां करीब एक पखवाडा पहले ही 11 ईच बरसात हुई थी, 340 मिमी यानी 14 ईंच बरसात दर्ज की गयी है। वलसाड के कपराडा में 260 मिमी, सुरेन्द्रनगर के मूली में 160 मिमी, राजकोट के पडधरी में 159 मिमी बरसात हुई है। कुल 32 जिलों के 218 तालुका में बरसात हुई है।
28 तालुका में तीन ईंच से अधिक वर्षा हुई है जिसमें कपडवंज, पोशीना, कलोल, वांकानेर, दांता, जामनगर, डीसा और बालासिनोर प्रमुख रूप से शामिल हैं। मात्र 24 घंटे में राज्य में मौसम के कुल औसत के 4 प्रतिशत के बराबर वर्षा हुई है और अब तक यह आंकडा 33.40 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बरसात के कारण राजकोट, मोरबी समेत अन्य स्थानों पर स्कूल कॉलेज बंद कर दिये गये हैं। राजकोट शहर में भी जबरदस्त जलभराव है।
राज्य में भारी बरसात से पैदा स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक आपात समीक्षा बैठक बुलायी है। एनडीअाएफ की टीमे मोरबी, बनासकांठा और सुरेन्द्रनगर में राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान भी भारी से अति भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है।


