मूसलाधार बारिश में कार बही, जीवन अस्त-व्यस्त
छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी-नालों के उफान पर होने के कारण जगदलपुर-बीजापुर संपर्क टूट गया है
जगदलपुर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी-नालों के उफान पर होने के कारण जगदलपुर-बीजापुर संपर्क टूट गया है। बस्तर की इंद्रावती नदी समेत शंकनी, डंकनी और शबरी नदियां पिछले दो दिनों से उफान पर है। बस्तर जिले के दो गांव इंद्रावती से घिर चुके हैं, जहां के प्रभावित परिवारों को मोटरबोट के जरिए निकालने की कोशिश की जा रही है।
जगदलपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सियाराम कुर्रे ने बताया कि स्थानीय पुराने पुल पर इंद्रावती नदी पुल के दो मीटर ऊपर से बह रही है। भेजरीपदर और नदी बोड़ना गांवों के पूरी तरह इंद्रावती नदी से घिरने के कारण प्रभावितों को बचाया जा रहा है। जगदलपुर शहर की निचली बस्तियों में भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर स्थित काकड़ी घाट नदी के पुल पर खतरे के निशान से पानी कम है, लेकिन वर्षा लागातार होती रही तो ये मार्ग भी बंद हो सकता है।
वहीं जगदलपुर-बीजापुर मार्ग पर स्थित मिनगाचल नदी के उफान पर होने के कारण दोनों स्थानों का संपर्क टूट गया है। बीजापुर मुख्यालय से भी करीब दो सौ से अधिक गांवों का संपर्क टूटने की खबर है।
यहां कल शाम पुल के उपर से एक कार बह गयी, हालांकि कार में सवार चार लोगों को बचाये जाने की खबर है। संभाग के सुकमा जिले में हो रही लगातार बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान बचाव कार्य में लगे हैं


