Begin typing your search above and press return to search.
तीन फुटबॉल अधिकारियों पर फीफा ने लगाया आजीवन प्रतिबंध
तीन फुटबाल अधिकारियों को विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने अजीवन काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को दी गई

ज्यूरिख। तीन फुटबॉल अधिकारियों को विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने अजीवन काल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फीफा ने कहा कि तीन अधिकारियों में फीफा के पूर्व ऑडिट कमेटी के सदस्य गुयाम के रिचार्ड लाई, निकारागुआ की फुटबाल महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जूलियो रोचा, वेनेजुएला की फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष राफेल इस्किवेएल शामिल हैं।
फीफा ने कहा कि अधिकारियों को मई में ज्यूरिख में 2015 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में अमेरिका में प्रत्यर्पित कर दिया गया था। फीफा ने एक बयान में कहा, "इन लोगों पर रिश्वत लेने के आरोप के चलते अजीवन प्रतिबंध लगाया गया है।"
Next Story


