हिसार, फतेहाबाद में बारिश से जन-जीवन प्रभावित
हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद जिलों में आज सुबह से हो रही तेज बरसात से जन-जीवन प्रभावित हुआ

हिसार । हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद जिलों में आज सुबह से हो रही तेज बरसात से जन-जीवन प्रभावित हुआ।
बरसात से शहरों में सड़कें जलमग्न हो गई। फतेहाबाद जिले के रतिया गेट पर बरसाती पानी के लिए खोदी गई सड़क पर कई वाहन फंस गए। रतिया में भी मेन बाजार, अग्रवाल धर्मशाला वाली गली में सीवरेज के लिए खोदी गई नाली में आयशर ट्रैक्टर फंस गया जिसे कई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
टोहाना में थोड़ी देर ओले भी गिरे। शहर के निचले इलाकों में पानी घुस गया। पुरानी कचहरी रोड़ भी पानी में लबालब नजर आई। सब्जी मण्डी में व्यवसाय खासा प्रभावित रहा। वहीं रतिया में बीती रात चल रही तेज बारिश के कारण कलोठा गांव में एक मकान की छत गिर गई हालांकि किसीके हताहत होने की सूचना नहीं है।
हांसी में बरसात से शहर की निचली कालोनियों व कई बाजारों में पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। शहर में श्री श्याम बाबा मंदिर के सामने, आंबेडकर चौक, बस स्टैंड, एसडी महिला कालेज रोड, तिकोना पार्क, सिसाय पुल, हिसार चुंगी, बजरंग आश्रम रोड सहित शहर के निचले इलाके में बरसाती पानी जमा हो गया।


