Begin typing your search above and press return to search.
हेलिकॉप्टर हादसे में लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उत्तरी क्षेत्र के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह घायल हो गए

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उत्तरी क्षेत्र के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह घायल हो गए।
सेना के प्रवक्ता ने कहा, “सेना कमांडर पुंछ सेक्टर में स्थित सैन्य इकाइयों का दौरा कर रहे थे इस दौरान उनका हेलिकाप्टर तकनीकी खराबी के कारण उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” उन्होंने कहा कि इस दौरान हेलिकाप्टर में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य घायल हुए है। सभी घायलों को उधमपुर के कमांडर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को ऊपरी चोटें लगी हैं और यही कारण है कि सभी की हालत स्थित बताई जाती है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने सेना कमांडर और घायलों को निकालने मदद की। उन्होंने कहा, “हम उन्हें (ग्रामीणों को) सलाम करते हैं।”
Next Story


