LIC IPO : इंतजार हुआ खत्म, आज खुलेगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का 21,000 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज खुलेगा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का 21,000 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज खुलेगा और 9 मई को बंद होगा। एलआईसी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयर आईपीओ के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे। एलआईसी के आईपीओ से 21,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
आईपीओ के तहत 15,81,249 शेयर कर्मचारियों के लिए और 2,21,37,492 शेयर पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 9.88 करोड़ से अधिक शेयर और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित हैं। खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति शेयर की छूट पा सकेंगे।
हालांकि अब महज 21,000 करोड़ में 3.5 प्रतिशत हिस्से का विनिवेश किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर पांच प्रतिशत हिस्से को 30,000 करोड़ रुपये में बेचा जाएगा।


