एलआईसी निजी बीमा कम्पनियों से आगे
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) निजी बीमा कम्पनियों के साथ प्रतिस्पर्धा में पालिसी में 76. 09 एवं प्रीमियम में 71. 07 प्रतिशत शेयर हासिल किया है
इलाहाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) निजी बीमा कम्पनियों के साथ प्रतिस्पर्धा में पालिसी में 76. 09 एवं प्रीमियम में 71. 07 प्रतिशत शेयर हासिल किया है।
इलाहाबाद के वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक विवेक शर्मा ने निगम के 61 वर्ष पूरे होने पर बीमा सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर आज संवाददाताओं को बताया कि निजी बीमा कम्पनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद वर्ष 2016-17 में पालिसी में 76. 09 एवं प्रीमियम में 71. 07 प्रतिशत पर मजबूत पकड़ बनायी है।
उन्होंने कहा कि निजी कम्पनियों की तुलना में उपभोक्ताओं का एलआईसी के प्रति दृढ़ विश्वास बना है।
श्री शर्मा ने बताया कि निगम ने पहली बार अपने प्रथम प्रीमियम आय का बजट 31 हजार करोड़ रूपया गत फरवरी में पूरा कर लिया था।
उन्होंने कहा कि निगम ने वर्ष 2016-17 के दौरान दो करोड़ 15 लाख से अधिक दावों का निपटारा कर 1127 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया जो बीमा उद्योग जगत में दावे निपटारे का एक कीर्तिमान है।
उन्होंने बताया कि निगम ने अखिल भारतीय स्तर पर सम्पूर्ण मृत्यु दावा 99. 75 प्रतिशत एवं पूर्णावधि दावा भुगतान 99. 49 प्रतिशत रहा।
मण्डल प्रबन्धक ने बताया कि वर्ष 1956 में पांच करोड रूपये की प्रारम्भिक शुरूआत कर निगम के पास आज 29 करोड़ रूपये से अधिक चालू पालिसियां, 23. 02 लाख करोड़ रूपये का ‘लाइफ फण्ड’ एवं 25 लाख करोड़ रूपये से अधिक की परिसम्पतियां हैं।
इलाहाबाद मण्डल ने गत वर्ष दो लाख 52 हजार दावों का निपटारा कर 441. 59 करोड रूपये दावा राशि का भुगतान किया है जिसमें 99. 96 प्रतिशत मृत्यु दावा एवं 99. 79 प्रतिशत परिपक्वता के दावे का भुगतान किया है।
विपणन प्रबंधक महेश चन्द्र वर्मा निगम ने पालिसी धारकों को लैप्स पालिसियों को दोबारा चालू कराने के लिए 17 जुलाई से 16 सितम्बर तक छूट का अवसर प्रदान किया है।
इस दौरान पालिसी धारक अपनी पालिसी को अधिकतम विलम्ब शुल्क 2500 रूपये छूट के साथ चालू कर सकता है।
बाद के दिनों में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।


