Begin typing your search above and press return to search.
लाइबेरिया के स्कूल में आग लगने से 30 लोगों की मौत
लाइबेरिया की राजधानी मोनोविया के उप नगरीय क्षेत्र के एक स्कूल में भीषण आग से कम से कम 28 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गयी

मोनरोविया। लाइबेरिया की राजधानी मोनोविया के उप नगरीय क्षेत्र के एक स्कूल में भीषण आग से कम से कम 28 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गयी है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिस समय आग लगी उस वक्त वहां बच्चे पढ़ रहे थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
राष्ट्रपति जार्ज वीयाह ने एक ट्वीट कर कहा कि यह आग मोनरोविया के उप नगरीय क्षेत्र में मंगलवार देर रात लगी।
My prayers go out to the families of the children that died last night in Paynesville City; as a result of a deadly fire that engulfed their school building. This is a tough time for the families of the victims and all of Liberia. Deepest condolences go out to the bereaved
— George Weah (@GeorgeWeahOff) September 18, 2019
Next Story


