दिल्ली में अक्षरशः मान्य होंगे एलजी और केंद्र के फैसलेः केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते काल में हमें एकजुट होकर कोरोना से लड़ना होगा।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते काल में हमें एकजुट होकर कोरोना से लड़ना होगा। दिल्ली में अभी भी 4200 बेड खाली हैं। लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए बेड बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और केंद्र सरकार के फैसलों को मानते हुए कहा कि LG साहब और केन्द्र सरकार के फैसलों को अक्षरश: लागू किया जाएगा। इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैलने वाला है । यह दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी चुनौती है, हमें एकजुट होकर इससे लड़ना होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि वह उप-राज्यपाल अनिल बैजल का आदेश मानेंगे। दिल्ली में राज्य द्वारा संचालित अस्पतालों में बाहरी लोगों का इलाज होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये झगड़ा करने का वक्त नहीं है। जबकि पहले केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का ही इलाज करने की बात की थी।


