शहर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण का स्तर
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में प्रदूषण का स्तर दिन प्रति दिन बढ़ रहा है

नोएडा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से मंगलवार को जारी किए गए एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में प्रदूषण का स्तर दिन प्रति दिन बढ़ रहा है। मंगलवार को यह आकड़ा 451 रहा। वहीं, पीएम-10 का स्तर 594 व पीएम-2.5 का स्तर 548 रहा। आगामी दिनों में इनके स्तर में बढ़ोतरी होगी। जारी की गई एडवाइजरी के तहत यह स्तर स्वस्थ्य मनुष्यों के लिए खतरनाक और सांस से संबंधित मरीजों के लिए जानलेवा तक है।
प्रदूषित शहरों की सूची में नोएडा टॉप शहरों में शुमार है। पिछले कई दिनों से नोएडा में गैसों का स्तर जहरीला बना हुआ है। मंगलवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के तहत हवा में प्रदूषण का स्तर 451 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। वहीं इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार सेक्टर-62 में पीएम-2.5 का स्तर 368 व पीएम-10 का स्तर 216 रिकॉर्ड किया गया, जबकि सेक्टर-125 में पीएम-2.5 का स्तर 451 और पीएम-10 का स्तर 435 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा हवा में जहरीली गैसों का स्तर बढ़ रहा है। एसओटू का स्तर 38, एनओटू का स्तर 176 सीओ का स्तर113 रिकॉर्ड किया गया। यह स्थिति लगातार बनी हुई है।
कम होने की बजाए इनके स्तर में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश हो जाती है तो एअर क्वॉलिटी इंडेक्स में जरूर सुधार हो सकता है। 48 घंटे में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अभी फिलहाल हवा की रफ्तार भी कम हो गई है। इसकी वजह से सुबह से शाम तक स्मॉग की स्थिति बनी रहती है। शाम को स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसकी एक वजह वाष्पन प्रक्रिया भी है। रात में वाष्पन प्रक्रिया व नमी की मात्रा ज्यादा होने से धूल के छोटे व बड़े कण स्मॉग का रूप से ले रहे है।
स्वस्थ मनुष्य के हवा बेहद खतरनाक
प्रदूषण विभाग ने शहरवासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत प्रदूषण का यह स्तर स्वस्थ्य मनुष्य के लिए खतरनाक है। जबकि सांस संबंधित मरीजों के लिए यह स्तर बेहद खतरनाक है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता के अनुसार मौसम में कम से कम बाहर निकले। बाहर निकलते समय गर्म पानी पिए साथ ही मुंह पर नकाब पहनकर निकले। सांस लेने में दिक्कत या सीने में दर्द होने पर तुरंत डाक्टरी परामर्शे लें।


