पेयजल संकट दूर करने विधायक को पत्र
पेयजल संकट दूर करने के लिये लायनेस क्लब मिड टाउन की अध्यक्षा कविता बेरीवाल ने रायगढ़ विधायक रोशनलाल अग्रवाल व खरसिया विधायक उमेश पटेल को पत्र लिखकर आग्रह किया है ....

रायगढ़। पेयजल संकट दूर करने के लिये लायनेस क्लब मिड टाउन की अध्यक्षा कविता बेरीवाल ने रायगढ़ विधायक रोशनलाल अग्रवाल व खरसिया विधायक उमेश पटेल को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम कुसमुरा के फोकटपारा में एक बोर तथा रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांदमारी इलाके में स्थित गुरूकूल स्कूल में एक बोर खनन करके वहां के लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलवाये।
लंबे समय से इन दोनों इलाकों में पीने की पानी की समस्या आम हो चली थी और इसके लिये खुद लायनेस क्लब मिड टाउन की टीम ने पहल करते हुए दोनों विधायकों से उनके जन संपर्क निधी से अनुदान उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा है अध्यक्षा कविता बेरीवाल ने इस संबंध में बताया कि चांदमारी क्षेत्र में स्थित गुरूकूल स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को पीने के पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ती थी और इस मामले में उन्होंने रायगढ़ विधायक रोशनलाल अग्रवाल को भी अवगत कराया था साथ ही साथ एक पत्र लिखकर इस स्कूल में बोर खनन हेतु आग्रह किया था वहीं ग्राम कुसमुरा स्थित फोकट पारा में भी लंबे समय से वहां के रहवासियों के लिये पेयजल की कमी के चलते दूरी इलाकों से पानी लाना पड़ता था और उनकी इस समस्या को देखते हुए उन्होंने खरसिया विधायक व युवक कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल से भी फोन पर आग्रह किया था


