शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
कुछ वर्षों पहले तक नोएडा एक बहुत ही सुंदर व सुव्यवस्थित शहर था लेकिन अब यहां पर कोई भी साफ-सफाई व विकास कार्य नहीं हो रहा है।

नोएडा। कुछ वर्षों पहले तक नोएडा एक बहुत ही सुंदर व सुव्यवस्थित शहर था लेकिन अब यहां पर कोई भी साफ-सफाई व विकास कार्य नहीं हो रहा है। इसके साथ ही नोएडावासियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा। ये बातें फोनरवा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए पत्र में लिखी।
फोनरवा ने लिखे गए पत्र में प्रधानमंत्री से नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने की भी गुहार लगाई। फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा की जनता भारत सरकार व प्रदेश सरकार को इन्कम टैक्स, सेल्सटैक्स, सेवाकर व जीएसटी के रूप में देते हैं। लेकिन शहरवासियों को आज तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा।
शहर में सफाई, नाले, छोटी नालियों, डंपिंग ग्राउंड, वेस्ट मैनेजमेंट, सड़क, पार्क को देखकर नहीं लगता कि नोएडा एक सुंदर शहर है। वहीं, नोएडा प्राधिकरण बिना शहरवासियों की जानकारी के उनका पैसा अन्य जिलों में ट्रांसफर कर देते हैं। इसलिए हम मांग करते हैं कि प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में नोएडावासियों की भी भागीदारी हो ताकि उन्हें पता रहे कि उनका पैसा कहां और कैसे इस्तेमाल हो रहा है।


