योजनाओं में तेजी लाने लिखा कलेक्टरों को पत्र
ख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धी हासिल करें

ग्वालियर। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धी हासिल करने और योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने के लिये संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिले में योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।
संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश समय-समय पर दिए जाते हैं। संभाग में स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन की उपलब्धी आशा के अनुरूप नहीं है। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर्स अपने-अपने जिले में पहल करें और योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य अनुरूप किया जाए। सभी संभाग के कलेक्टर अपने-अपने जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएँ। क्रियान्वयन में की जा रही कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट भी आयुक्त कार्यालय को भेजी जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाए।
संभागीय आयुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 20, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में एक हजार 201, और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 637 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। यह उपलब्धी लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। इसमें तेजी लाने प्रयास किए जाएं। इसी प्रकार दतिया जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 5, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 269 और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 111 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
शिवपुरी जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 13, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 960 और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 398 लोगों को लाभान्वित किया गया है। गुना जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 11, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 762 और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 397 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। अशोकनगर जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 7, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 630 और मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 216 लोगों को लाभान्वित किया गया है। यह संख्या लक्ष्य के अनुरूप नहीं है, लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों को लाभान्वित कराने हेतु जिला स्तर पर विशेष प्रयास किए जाएँ।


